वजह तुम हो १६ को रिलीज़ हुई है | इस मूवी की स्टोरी बहुत ही रोमांचक है | हर किसी को ये मूवी देखनी चाहिए | इस मूवी में २ स्टोरी को बड़ी ही खूबसूरती से मिलाया गया है |
राहुल ओबेरॉय १ बड़ी टीवी नेटवर्क के सीईओ है| राहुल ओबेरॉय को फ़साने के लिये उनके टीवी नेटवर्क को हैक कर के हैकर लाइव मर्डर दिखता है | ये बड़ा ही दर्दनाक होता है |
सबसे पहले सबसे घटिया इंस्पेक्टर को मार जाता है लाइव शो पर| जब बॉम्बे क्राइम ब्रांच तहकीकात करती है तो राहुल ओबेरॉय को दोषी बनाती है और १ गुनाहगार बना कर कोर्ट म पेश करती है |
शरमन जोशी जो ACP कबीर देशमुख है - कबीर ही इस केस की तहकीकात करते है |
इनकी तहकीकात मे बहुत सी बाते पता चलती है | राहुल ओबेरॉय जो की जीएनपी टीवी नेटवर्क के सीईओ है -वे (सना खान ) शिया को अपना वकील बना लेते है | मैक राहुल ओबेरॉय के टीवी नेटवर्क के टेक्निकल हेड थे | बहुत पुरानी बात है , राहुल और उसका दोस्त करण दोनों मिल कर अपनी ही कंपनी की १ वर्कर रजनी का गैंग रैप करते है | उन दोनों को रैप करते हुए १ आदमी देख लेता है | उस आदमी का नाम शर्मा रहता है| वो पुलिस को भी सूचित करता है और रजनी की पूरी मदद करता है |
रजनी १ वकील रणबीर को नियुक्त करती है |रणबीर राहुल और करण से मिल जाता है और गवाह शर्मा जी को मरवाने में मदद करता है | और वो रैप केस बंद हो जाता है | लेकिन जो शर्मा जी की बेटी अंकिता शर्मा रहती है उसे भी पता चल जाता है की राहुल और करण ने उसके पिता की हत्या करवाई है |
अंकिता शर्मा १ लॉ कॉलेज मे पढ़ रही थी | वो अपना नाम बदल कर शिया रख लेती है |
अब आते है अपनी रियल स्टोरी पर , ये वही सिया है जो बदला लेने के लिये राहुल ओबेरॉय की वकील बनती है |
शिया धीरे धीरे करण को भी लाइव शो पर मर देती है | अब नंबर आता है राहुल ओबेरॉय का , उसे मारने के लिया शिया प्लान बनाती है लेकिन कबीर पहले तो टीवी नेटवर्क बन्द करा देता है फिर जाँच मे सब पता चल जाता है | और शिया को बाद मे पता चलता है की राहुल ,करण के अलावा उसका बॉयफ्रेंड रणबीर भी इसमें शामिल है | शिया रणबीर को भी ख़तम कर देती है ,तभी कबीर वह आ जाता है , लेकिन वो दिमाग की न सुन क्र दिल की सुनता है और शिया को केस मे शामिल नहीं करता है | जो मेक टेक्निकल हेड था - वो शिया के लिये खुद ही टीवी नेटवर्क को हैक कर शिया की मदद किया था और मेक कोई और नहीं बल्कि रजनी (गैंग रैप पीड़ित ) का बॉयफ्रेंड है जिससे रजनी की शादी होने वाली थी |
कबीर अंत मे पुलिस की नोकरी छोड़ कर अपनी बेटी सुहानी के साथ समय व्यतीत करता है और यह फिल्म समाप्त |
वजह तुम हो
Directed by Vishal Pandya
Produced by Bhushan Kumar ,Krishan Kumar
Story by Sameer Arora
Starring Sana Khan ,Sharman Joshix,Gurmeet Choudhary ,Rajneesh Duggal ,Sherlyn Chopra, Himmanshoo A. Malhotra
Music by Mithoon
Sharman Joshi as ACP Kabir Deshmukh
Rajneesh Duggal as Rahul Oberoi
Sana Khan as Siya a.k.a Ankita Sharma
Gurmeet Choudhary as Ranbir Bajaj
Deepen Gandhi as Head of Cyber Crime
Sherlyn Chopra
Prarthana Behere as Rajni
Himmanshoo Malhotra as Karan Parel
Zarine Khan- Special appearance in the song "Mahi Ve"
No comments :
Post a Comment