Friday, December 16, 2016

दंगल की कम्पलीट स्टोरी और जाने सलमान की सुल्तान से यह मूवी क्यों अलग है


दंगल एक असाधारण सच महावीर सिंह और उनकी दो बेटियां, गीता और बबिता फोगाट के जीवन पर आधारित कहानी है।




अमीर खान दंगल मे १ रिटायर्ड रेसलर है |जिसकी हमेशा १ ही इक्षा होती है - भारत के लिये गोल्ड मैडल | जिसकी दो बेटिया हुई गीता और बबिता |ये कहानी हरयाणा के किसी जगह की है | आमिर खान बेटो की चाहत मे २ बेटिया पैदा करता है | लेकिन हमेशा बेटो को बेटियो से कम समझता है | 1 बार गीता और बबीता मोहल्ले के २ लड़को को बहुत बुरी तरह से मारकर आ जाती है | जिसके बाद आमिर खान को लगता है की बेटिया बेटो से कम नहीं है |आमिर खान गीता और बबीता को रेसलिंग में प्रैक्टिस करा करा के १ बहुत कठोर प्लेयर बना देता है|आमिर खान अपनी बेटियो को १ ही चीज़ बताता है की अगर सिल्वर मैडल लाओगे तो कुछ दिन तक ही लोग याद रखिंगे लेकिन अगर गोल्ड मैडल लायंगे तो लोग ज़िन्दगी भर याद रखिंगे - उनकी मिसाल देंगे |आमिर खान ने इस मूवी में गीता और बबिता के पिता तथा १ बेहतरीन कोच की भूमिका निभाई है |आमिर खान की यह मूवी सुल्तान की तर्ज़ पर बनी हुई है |
इस मूवी का कल ट्रेलर लांच हुआ है -


Starring: Aamir Khan, Sakshi Tanwar, Fatima Sana Shaikh, Sanya Malhotra, Zaira Wasim, Suhani Bhatnagar
Directed By: Nitesh Tiwari
Written By: Nitesh Tiwari, Shreyas Jain, Piyush Gupta, Nikhil Mehrotra
Produced By: Aamir Khan, Kiran Rao & Siddharth Roy Kapur
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Director of Photography: Setu
Production Designer: Laxmi Keluskar & Sandeep Meher
Editor: Ballu Saluja
Casting Director: Mukesh Chhabra
Costume Designer: Maxima Basu
Wrestling Choreography and Coach: Kripashankar Patel Bishnoi
Action Director: Sham Kaushal
Sound Designer: Shajith Koyeri




ट्रेलर देखने के लिये लिंक पर  क्लिक करे -


धन्यवाद - अगर हमारा ब्लॉग आपको पसंद आया है तो प्लीज शेयर करे या लिखे करे हमारा पेज
रिलीज़ दिनांक: 23 दिसंबर 2016 और अधिक पढ़ें




No comments :

Post a Comment