Wednesday, December 21, 2016

कालेधन को इस तरह सफ़ेद कर चुके बड़े लोग - पड़ेशान है तो सिर्फ गरीब आदमी आप और हम जैसे लोग

कालेधन इस धन होता है जिस धन पर  देश को कोई भी टैक्स नहीं दिया गया हो |
पोलिटिकल पार्टी के लोग या बड़े कारोबारी सबके पास बहुत अधिक मात्रा में कालाधन था किन्तु वे बच गए है |
Image result for black money


कालाधन को सफ़ेद करने के तरीके -
१. कोई भी गरीब आदमी को २० % का लालच दीजिये और उनके द्वारा अपना कालाधन सफ़ेद करा लीजिये 
२. किसी अनाथालय या मंदिर या कोई ट्रस्ट - यहाँ के ट्रस्टी से बात कीजिये और अपना सारा धन इन्हें दान में दे दीजिये वे ये कालाधन बैंक में ट्रस्ट के अकाउंट म जमा करा देंगे | आप धन का कुछ हिस्सा उन्हें दान में दे क्र बाकि हिस्सा अपने पास वापिस पा  सकते है | क्योकि भारत देश को चलने वाले लोग भी वही है भारत को लूट रहे है | इनकम टैक्स ट्रस्ट में जमा धन के बारे में कोई जाँच पड़ताल नहीं करता  है |
३. किसी पोलिटिकल पार्टी को दान में दे दीजिये और बाकि हिस्सा बाद में  वापिस ले सकते है | पोलीटिकल पार्टी से भी कोई भी जाँच पड़ताल नहीं होती है |

आप लोग खुद १ बात सोचिये कालाधन किसके पास होगा ??
गरीब आदमी के पास कहा से आयगा | गरीब आदमी इतना कमाता ही नहीं है की देश को टैक्स दे सके |वो इस काबिल नहीं है की दो वक़्त का कहना भी खा सके | फिर नोट बंद कर उनके पेट पर क्यों लत मारी गयी है | 
१ रिक्शा चालक १०-5० रुपया ही १ व्यक्ति से ले पता है , और उसमे भी अगर नोट की समस्या आ जाये तो क्या होगा ?
कालाधन बिल्डर हो या पोलिटिकल लीडर ऐसे लोग के पास ही होता है | और उनके पास तो अनगिनत तरीके है काले धन को सफ़ेद करने के फिर क्यों आम आदमी को पड़ेसान किया जा रहा है | लोग एटीएम के बाहर रात रात भर सो रहे है और पैसो के लिये इंतज़ार कर रहे है


No comments :

Post a Comment