Thursday, December 22, 2016

धनक - 1 अनोखी कहानी (हिंदी फिल्म ) एक्सक्लूसिव रिव्यु जरूर पढ़े

movie reviews



धनक १ हिंदी फिल्म है जिसे रिलीज़ हुए काफी टाइम हो चुका है | धनक १ भाई- बेहेन की कहानी है |छोटू और परी ,परी छोटू की बेहेन थी | परी और छोटू के माता पिता की १ हादसे में मोत हो जाती है जिससे दोनों अनाथ हो जाते है |परी और छोटू की जिम्मेदारी उनके चाचा चाची के ऊपर आ जाती है   |
छोटू जन्म से अँधा नहीं था किन्तु कुछ  परिस्थि के कारण वह अँधा हो गया था | छोटू सलमान खान का बहुत ही बड़ा फैन (प्रसंसक ) था | और उसकी बेहेन शाहरुख़ खान की फैन थी| परी अपने भाई छोटू से वादा करती है की - छोटू अपने अगले जन्म दिन से पहले अपनी आँखों से  देख सकेगा |
१ दिन परी को यह पता चलता है की शाहरुख़ खान अंधो के लिये आँखों तथा इलाज का पूरा खर्च उठा रहा है |
परी शाहरुख़ खान को कई पत्र लिखती है ,और पोस्ट मास्टर को दे कर आती है और पोस्ट मास्टर बी उन पत्र को रख लेता है और पोस्ट करने का भरोसा दिलाता है किन्तु पोस्ट मास्टर उसके चाचा को  परी की इस हरकत का बताता है |
परी को जब यह पता चलता है तो वो  और छोटू अकेले ही शाहरुख़ खान की खोज में निकल जाते है | उन्हें पता चलता है की शाहरुख़ खान की शूटिंग  जैसलमेर मे हो रही है ,और दोनों जैसलमेर तक पहुचने के लिये बहुत मेहनत करते है ,इस बीच कई अच्छे लोग छोटी और परी की मदद करते है |


जब छोटू और पारी जैसलमेर पहुचते है तो , उनकी कामना पूरी होती है और हॉस्पिटल मे छोटू की नई आँख लग जाती है |

Directed by Nagesh Kukunoor
Produced by Nagesh Kukunoor ,Elahe Hiptoola
Written by Nagesh Kukunoor
Starring  Hetal Gadda ,Krrish Chhabria ,Vipin Sharma
                Gulfam Khan ,Vibha Chibber ,Vijay Maurya
Music by Tapas Relia
Cinematography Chirantan Das

Distributed by PVR Pictures
Release dates
8 February 2015 (Berlin Film Festival)
17 June 2016 (India)


No comments :

Post a Comment