Ok jaanu complete Moview review and story
Directed by Shaad AliProduced by Mani Ratnam,Karan Johar,Apoorva Mehta,Hiroo Yash Johar
Written by Gulzar (Dialogues)
Screenplay by Mani Ratnam
Story by Mani Ratnam
Starring Aditya Roy Kapur ,Shraddha Kapoor
Aditya Roy Kapur as Adi / Aditya
Shraddha Kapoor as Tara
आदित्या और तारा दोनों आज की नयी जनरेशन के बच्चे है | आदित्य 1 विडियो गेम बनाने वाला इंजीनियर रहता है | श्रद्धा उर्फ़ तारा 1 आर्किटेक्ट रहती है | दोनों मुम्बई आते है | तारा के पिताजी तारा से दूर रहते थे जब वो ४ साल की थी सबसे | तारा ने पूरा मन बना लिया था की तारा कभी भी शादी नहीं करेगी और आदी ने भी यही सोचा था की कभी सधी नहीं करेंगे | आदी जब मुम्बई आता है तभी स्टेशन पर तारा (एक लड़की ) को सुसाइड करते हुए देखता है तो उसे चिल्लाता है और चला जाता है |
आदी पेइंग गेस्ट की तरह रहता है | आदि की मुलाकात तारा से दोबारा शादी म होती है जहा से उनकी दोस्ती और गहरी होते जाती है | दोनों बहुत करीब आ जाते है और लाइव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला करते है | तारा अपना हॉस्टल छोड़ कर आदि के साथ वही पेइंग गेस्ट की तरह रहने लगती है | ६ मंथ बीत जाते है और तारा को पेरिस के कॉलेज से कॉल लेटर आता है और वो जाने वाली होती है और आदी को भी अमेरिका से बुलावा आता है | दोनों 1 दूसरे को छोड़ नहीं पाते है और शादी कर के जाने का फैसला करते है |
और स्टोरी ख़त्म
No comments :
Post a Comment