Saturday, December 24, 2016

दंगल और सुल्तान में अंतर | पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करे



Image result for dangal made by aamir khan
दंगल -  जिसमे हीरो  आमिर खान है | वही सुल्तान जो काफी पहले रिलीज़ हो चुकी है उसके हीरो सलमान खान है |


दर्शको के प्रिय सल्लू भाई की पिक्चर तो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही किन्तु ये कहना भी सही होगा की आमिर खान की दंगल भी बहुत से रिकॉर्ड तोड़ने वाली है |
दोनों की पिक्चर रेसलिंग के ऊपर ही है |
हीरोइन की बात करे तो गीता बबिता है वही सुल्तान की हीरोइन तो हम सभी के बीच काफी लोकप्रिय है -अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने काफी दर्शको को लुभाया | ये खुद सुल्तान यानि सल्लू मिया की कहानी थी लेकिन जो दंगल है वो पूरी तरह से आमिर की दो बेटियो पर निर्भर है |
इस पिक्चर में सिर्फ गीता को वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए दिखाया गया है तो ये तो कहा ही जा सकता है की दंगल का सेक़ुअल बनने की अटकले सच  साबित  हो सकती |
जब हमने इस मूवी को देखा तो ये पाया की , यह पिक्चर भारत के लोगो के दिलो में लड़कियो की इज़्ज़त को बढा तो देगा ही साथ ही साथ ये भी साबित करेगा की भारत की बेटिया भी उतनी ही काबिल है जैसे की दूसरे देश की बेटिया |
लोगो को ये पिक्चर काफी पसंद आने वाली है | आमिर खान का देश की तरफ इतना प्यार हर भारत वासी को अपनी ओर जरूर आकर्षित करेगा |
गीता तो वर्ल्ड रेसलर बन ही गयी साथ ही साथ उसकी बेहेन बबिता भी नेशनल लेवल रेसलर बन गयी 


कुछ टाइपिंग गलतिओ के लिये दिल से माफ़ी तथा आप लोगो के प्यार को देखते हुए हम इसमें सुधार कर  रहे है 

No comments :

Post a Comment